पन्ना: बालरंग प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यालय के दस छात्र

बालरंग प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यालय के दस छात्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक १९ दिसम्बर को स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में भोपाल स्थित इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय भोपाल में राष्ट्रीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के बीस राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ मध्य प्रदेश के जिला एवं संभागों से चयनित छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। पन्ना नगर स्थित सीएम राइज विद्यालय मॉडल स्कूल के दस छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में सहभागिता की। जिनमें से शास्त्रीय नृत्य जूनियर वर्ग में आरव खरे ने प्रथम, प्रश्नमंच प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में सचिन त्रिपाठी एवं प्रीतेश साहू ने प्रदेश में द्वितीय,तत्कालिक भाषण में वेबो भार्गव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती अरूण शमी,आयुक्त श्रीमती अनुभव श्रीवास्तव ने विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के छात्रोंं अनुज कुर्मी ने योग,भारत उपाध्याय ने संस्कृत निबंध लेखन, देवेन्द्र अनुरागी ने निबंध लेखन,प्रकाश कुशवाहा ने स्वरचित काव्य पाठ,गोल्डी वर्मा ने केलीग्राफी में सहभागिता की छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, सीएम राइज विद्यालय प्राचार्य जयकरण पटेल मार्गदर्शी शिक्षक हरिनारायण पाण्डेय एवं श्रीमती विमला पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐं दी गई है।

Created On :   24 Dec 2023 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story