- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब पीकर पहुंचे भाई ने विवाद कर...
Panna News: शराब पीकर पहुंचे भाई ने विवाद कर भाई के साथ की मारपीट

- पवई थाना के ग्राम कृष्ण्गढ़ में
- शराब पीकर पहुंचे भाई ने विवाद कर भाई के साथ की मारपीट
Panna News: पवई थाना के ग्राम कृष्ण्गढ़ में शराब पीकर घर पहुंचे भाई द्वारा भाई के साथ डण्डे से मारपीट करने की घटना सामने आई है। थाना पवई में रिपोर्ट करते हुए रामनरेश पिता स्वर्गीय झन्नबाई रैकवार उम्र ३० वर्ष निवासी कृष्णगढ़ ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १६ मई को रात को करीब ११ बजे अपने पुराने घर झण्डा बाजार कृष्णगढ़ के बाहर बैठा था तभी वहां पहुंचा भाई प्रकाश रैकवार ने मेरे छोटे भाई मोहन को गालियां दे रहा था जो शराब के नशे में था तो मैंने प्रकाश को घर अंदर जाकर सो जाने के लिए कहा एवं मोहन के घर के अंदर होने की बात बताते हुए उसे गाली नहीं देने की बात कही।
बस इसी बात पर प्रकाश मुझे भी गालियां देने लगा मना किया तो हाथ में लिए बांस के डण्डे को मारा जो सिर में लगा चिल्लाने पर छोटे भाई मोहन व मेरी पत्नी पार्वती ने आकर बीच-बचाव किया तब भाई प्रकाश रैकवार जाते समय कह रहा था कि आज तो बच गया अगर रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा प्रकाश रैकवार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   19 May 2025 3:54 PM IST