- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने उप निर्वाचन संबंधी...
उप निर्वाचन कार्य: कलेक्टर ने उप निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए अधिकारियों को सौंपा दायित्व
- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार
- कलेक्टर ने उप निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए
- अधिकारियों को सौंपा दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार पन्ना जिले में पंच के 25ए सरपंच के 02 और जनपद पंचायत सदस्य एवं पार्षद के एक-एक रिक्त पद पर उप निर्वाचन कराया जाएगा। इसके लिए निर्धारित मतदान केन्द्रों पर आगामी 11 सितम्बर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने उप निर्वाचन से संबंधित कार्यों के संपादन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं शिकायतों के निराकरण, अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां एवं शांति व्यवस्था कायम रखने, शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य को प्रशिक्षण संबंधी समस्त कार्यवाहियां, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्वाचन कार्य के लिए कार्मिकों के दल गठन, मतदान दलों एवं ईव्हीएम के रेण्डमाइजेशन, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा धीरज चौधरी को ईव्हीएम की एफएलसी व कमीशनिंग से संबंधित समस्त कार्यवाही, जिला परिवहन अधिकारी को निर्वाचन कार्य एवं मतदान दलों के लिए वाहन व्यवस्था और जिला आबकारी अधिकारी को मतदान एवं मतगणना के संबंध में शासन एवं आयोग के निर्देश अनुसार शराब की दुकानों को बंद करने संबंधी कार्यवाही का दायित्व सौंपा गया है।
यह भी पढ़े -भगवान श्री बल्देव जी जन्मोत्सव में शामिल होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ने की पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित दौरे के संबंध में चर्चा
इसी तरह जिला कोषालय अधिकारी को मतपत्रों के मुद्रण एवं भण्डारण, स्ट्रांग रूम की स्थापना एवं संचालन, ईव्हीएम की एफएलसी उपरांत स्टोर रूम में सुरक्षित भण्डारण, कमीशनिंग उपरांत ईव्हीएम का स्ट्रांग रूम में भण्डारण, मतदान दलों को ईव्हीएम का वितरण, निर्वाचन उपरांत शील्ड ईव्हीएम का सुरक्षित भण्डारण मतगणना से संबंधित कार्य, शील्ड डीएमएम जिला कोषालय में जमा कराकर रिक्त मशीनें रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से जिला स्टोर रूम में वापस जमा कराने, जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान दलों के लिए कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित अधीक्षण यंत्री म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन वाले निर्वाचन क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने, रिटर्निंग अधिकारी नगरीय निकाय अजयगढ एवं पंचायत को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के सहयोग से मतदान दलों का गठन कराने, प्रशिक्षण के लिए सूचना जारी करने व प्रशिक्षण आयोजित कराने, मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन, ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन एवं सुरक्षित भण्डारण, जिला परिवहन अधिकारी के सहयोग से वाहनों का अधिग्रहण कर उनका नियमानुसार उपयोगए वाहनों से संबंधित समस्त अभिलेख व लॉग बुक का संधारण एवं स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने, नाम निर्देशन, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचरण संहिता का पालन, मतपत्रों का मुद्रण, मतदान दलों को सामग्री वितरण व वापसी की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की स्थापना एवं संचालन, मतगणना से संबंधित दलों का प्रशिक्षण एवं मतगणना कार्य संपन्न कराने, मतगणना उपरांत डीएमएम कोषालय में जमा कराने, समस्त अभिलेख का सुरक्षित संधारण एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश व नियम-अधिनियम अनुसार निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं और कार्यवाहियों को संपादित कराने का दायित्व सौंपा गया है।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती में रक्षा सूत्र बांधकर दिया समरसता का संदेश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई, अजयगढ, गुनौर एवं शाहनगर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजयगढ को मतदान एवं मतगणना से संबंधित समस्त सामग्री का आंकलन कर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के भण्डार से प्राप्त करने, सामग्री की थैली तैयार कराने व वापस जमा कराने, वापसी योग्य सामग्री वापस करने, मतदान केन्द्रों के बाहर निर्वाचन संबंधी सूचना का लेखन, निर्वाचन क्षेत्र में मतदान से संबंधित प्रचार-प्रसार, स्थानीय निर्वाचन स्टोर से प्रशिक्षण की ईव्हीएम प्राप्त कर प्रशिक्षण स्थल पर अन्य प्रशिक्षण सामग्री सहित प्रदाय करना तथा कार्य उपरांत वापस जमा कराना, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय को मतपत्रों के प्रारूप तैयार होने के उपरांत ईव्हीएम के मतपत्र पूर्व स्वीकृत दरों पर मेसर्स रूद्र प्रिंटर्स बल्देव मंदिर के पास पन्ना से तथा पंच के मतपेटी वाले मतपत्र मेसर्स दीपाली प्रिंटिंग प्रेस बडा बाजार से जिला कोषालय अधिकारी के निर्देशन में पूफ्ररीडिंग उपरांत मुद्रित कराने और खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत पवई, अजयगढ, गुनौर और शाहनगर को रिटर्निंग अधिकारी पंचायत के निर्देशन में निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यवाहियां समय पर संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े -विद्यार्थियों की स्वयं की लगन व मेहनत का कोई अन्य विकल्प नहीं: विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह
Created On :   22 Aug 2024 1:38 PM IST