- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बोर्ड परीक्षाओं में द मदर कान्वेंट...
बोर्ड परीक्षाओं में द मदर कान्वेंट विद्यालय की छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड के घोषित नतीजों में शहर के द मदर कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिसमें कुूं. स्नेहा सक्सेना पुत्री देवेन्द्र सक्सेना-माता श्रीमती रश्मि ने ९२.६ प्रतिशत अर्जित करते हुए प्रथम स्थान, कुं. महक गुप्ता पुत्री श्रीमति अंजनि-पिता मनोज कुमार गुप्ता ने ९०.८ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व कुं. अनामिका पटेल पुत्री श्रीमति उर्मिला- पिता जगदीश पटेल ने 89 प्रतिशत अर्जित करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालिका, प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Created On :   27 May 2023 11:23 AM IST