- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सफाईकर्मियों को नपा अध्यक्ष ने...
पन्ना: सफाईकर्मियों को नपा अध्यक्ष ने वितरित किए रैनकोट व ग्लब्स
- नगर पालिका परिषद पन्ना में कार्यरत
- सफाईकर्मियों को नपा अध्यक्ष ने वितरित किए रैनकोट व ग्लब्स
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना में कार्यरत शहर की सफाई व्यवस्था को सम्भालने वाले सफाई कर्मियों को बारिश के समय सफाई कार्य में होने वाली समस्या को देखते हुए उन्हें भींगने से बचाने व गंदगी आदि कार्य को साफ करते समय उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए ग्लब्स आदि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा प्रदान किये गये। उनके द्वारा निकाय के समस्त मेट एवं सफाई कर्मियों को रैन सूट, ग्लब्स एवं फुल साइज जूते व महिला सफाई कर्मियों को भी रेनकोट व ग्लब्स वितरित किये गये। इस सामग्री वितरण में कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले, रवि पाण्डेय, अल्पेश शर्मा, मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक वीरेन्द्र चौरसिया सहित निकाय के समस्त वार्ड मेट एवं समस्त महिला, पुरुष सफाईकर्मी उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय ने सफाई पर महत्व देते हुए कहा की पन्ना हीरों, झीलों व मंदिरों की नगरी है यहां देश-विदेश से पर्यटक दर्शन करने व नेशनल पार्क होने के कारण अत्यधिक संख्या में लोग पन्ना आते हैं।
यह भी पढ़े -आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
इस कारण हमारा नगर स्वच्छ और साफ रहना अति आवश्यक है। वर्षा काल में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का आगमन होता है। बीमारियों से बचने के लिए अपने घरों में डस्टबिन रखें घरों से निकलने वाला कचरा एकत्रित कर नगर पालिका से आने वाले कचरा वाहन में ही डालें। विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय ने कहा कि पन्ना नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक स्टार प्राप्त हुआ है। हम सबको मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 मे पन्ना को 3 स्टार स्टार प्राप्त कर देश में स्वच्छता में प्रथम नंबर पर लाना है यह कार्य आपकी ही मेहनत और प्रयास से संभव है।
यह भी पढ़े -करीब 80 लाख हो सकती है पन्ना में मिले 19.22 कैरेट हीरे की कीमत कलेक्टर सुरेश कुमार
Created On :   25 July 2024 2:51 PM IST