- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स...
पन्ना: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
- आठ सूत्रीय मांगों को लेकर
- पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आवाहन पर अध्यक्ष मुरारीलाल थापक के नेतृत्व में जिला शाखा पन्ना के तत्वाधान में पेंशनरों एवं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अखिलेश प्रजापति को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार एवं अन्य बहुत से राज्यों के पेंशनर्स को 54 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत जा रही है परंतु मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को 40 प्रतिशत की दर से महंगाई दी जा रही है। अतएव 8 प्रतिशत महंगाई राहत राशि शीघ्र स्वीकृत की जाए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की धारा 49 अभिलंब समाप्त की जाए। मध्य प्रदेश के पेंशनर्स के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अथवा स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए। वर्तमान में शासन द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 20 प्रतिशत की दर वेतन भत्तों में वृद्धि की जाती है परंतु माननीय उच्च न्यायालय निर्णय के अनुसार पेंशनर्स की 79 वर्ष आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत का लाभ दिया जाए। ज्ञापन में आगे उल्लेख किया गया है कि 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले पेंशनर्स को एक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए इसके लिए न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करना न्याय उचित नहीं है बिना न्यायालय के निर्णय की एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए।
यह भी पढ़े -करीब 80 लाख हो सकती है पन्ना में मिले 19.22 कैरेट हीरे की कीमत कलेक्टर सुरेश कुमार
केंद्र के समान राज्य पेंशनर्स के नियमों में आश्रित बेटी, अविवाहित, विधवा विकलांग बेटी को आजीवन परिवार पेंशन प्रदान की जाए। छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाए। आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतन दिया जाए। समस्त शिक्षकों के अवकाश के नगरीकरण कर भुगतान किया जाए। ज्ञापन सौंपने के पूर्व सभी पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना दिया तत्पश्चात रैली निकालकर नारेबाजी की। इस दौरान सपन कुमार दास, अश्विनी कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार जैन, स्वामी प्रसाद जडिया, किशोर कुमार कुशवाहा, राजकुमार मिश्रा, अमृतलाल वाल्मीकि, एल.के. बाजपेई, राज नारायण सिंह, गोविंद सिंह, किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद खरे, गणेश प्रसाद जडिया, प्रमोद पाठक, जानकी प्रसाद साहू, देवी प्रसाद दीक्षित, महेश सिंह परमार, राकेश जैन, विनोद कुमार मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, आर.डी. शुक्ला, व्ही.पी. पााण्डेय, अवधेश चतुर्वेदी, जी.एस. ठाकुर, अरविंद खरे, रमाशंकर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -व्यापक भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा का जंगी प्रदर्शन, पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा के कार्यकर्ता
Created On :   25 July 2024 2:45 PM IST