- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पक्ष और विपक्ष को जनता के हित में...
पन्ना: पक्ष और विपक्ष को जनता के हित में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए: खरे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकतंत्र में जनता के लिए जितनी जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की है उससे ज्यादा विपक्ष की भी बनती है इसलिए दोनों पक्षों को अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए। इस संबंध की बात समाजसेवी नरेंद्र खरे ने प्रेस को जारी बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीटों पर भाजपा दल के प्रत्याशियों को विजय श्री मिली है जिनकी सत्ता प्रदेश में काबिज है। जनता ने विपक्ष की भूमिका निर्वहन करने के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदारी सौंपी है इसलिए जनता की आवाज बनने के लिए उस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की जवाबदारी बनती है। समाजसेवी श्री खरे ने कहा कि जिले के ऐसे काफी तादात में गरीब तबके के लोग हैं जिनकी पहुंच सीधे विधायक और सांसद के पास नहीं है और उनके खुद के छोटे-छोटे कार्य सीधे तौर पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित विभागों के प्रमुखों से पडते हैं इसलिए आला अधिकारी भी उन लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण में बगैर हीला हवाली करते हुए उन्हें न्याय प्रदान करें।
श्री खरे ने कहा कि समाज की ऐसे लोगों का सहयोग करना उनका सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य करना है और जनता जो सीधे तौर पर जनप्रतिनिधियों के पास नहीं पहुंच सकते हैं उनको न्याय दिलाने के लिए उनका अभियान जारी रहेगा। श्री खरे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि वह हमारी बात को गंभीरता के साथ विचार करते हुए उनके पास पहुंचने वाले ऐसे गरीब, शोषित, पीडित लोगों की वह मदद के लिए अपना दरवाजा हमेशा खोल कर रखेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी चाहिए कि वह गरीबों की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए सडक़ से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ें।
Created On :   28 Dec 2023 11:32 AM IST