पन्ना: अमानगंज में सोने-चाँदी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा

अमानगंज में सोने-चाँदी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते १६-१७ दिसम्बर की रात्रि को अमानगंज थाना कस्बा मुख्यालय के पुराना बाजार स्थित सोने-चाँदी की दुकान पलक आर्नामेन्टस में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दुकान संचालक प्रदीप सोनी द्वारा दुकान से ०१ किलो २०० ग्राम चाँदी तथा सोने का सामान काउण्टर से चोरी होने के साथ ही दुकान के अंदर तिजोरी को गैस कटर से तोडऩे का प्रयास चोरों द्वारा करने एवं सीसीटीव्ही के वायरों को कटे होने की जानकारी दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दी गई थी। जिस मामलेमें पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी मुरैना जिले के निवासी है।

जिनमें राहुल उर्फ बल्ली कुशवाहा पिता सूरत राम कुशवाहा उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम बिजोलीपुरा थाना माता बसैया जिला मुरैना, प्रमोद कुशवाहा पिता विद्या राम कुशवाहा उम्र ३० वर्ष निवासी रामचरण का पुरा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना, वीरेन्द्र उर्फ वीरू कुशवाहा पिता मुन्नालाल कुशवाहा उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम मानिक का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना, संजू सिंह गुर्जर पिता राम सिंह गुर्जर उम्र २६ वर्ष निवासी भभूती की साला थाना माता बसैया जिला मुरैना, रामकेश कुशवाहा पिता हरि सिंह कुशवाहा उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम उम्मेदगढ़ बांसी थाना बागचीन जिला मुरैना शामिल है।

इस तरह पकड़े गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी गुनौर गैल्डविन एडवर्ड कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमानगंज महेन्द्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा शहर के लगभग २०० सीसीटीव्ही केैमरों को चेक किया गया एवं मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसके साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों को चेक करनेे पर एक संदेहास्पद बिना नंबर की न्यू वेन्यू कार दिखाई दी जिसके आधार पर जानकारी एकत्र की गई।

आज २५ दिसम्बर को अमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया को सूचना प्राप्त हुई कि एक आई-२० कार में पांच संदिग्ध व्यक्ति जिनका हुलिया ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में चेक किए गए व्यक्तियों की तरह है। मुखबिर की सूचना के बाद संदेहियों की घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया और उनसे सख्ती से पूंछतांछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास दो देशी कट्टा, सात जिन्दा कारतूस, गैस कटर तथा अन्य सामान की जप्ती की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से अमानगंज थाने में दर्ज पांच चोरियों का खुलासा भी हुआ है।

आरोपियों के कब्जे से दो कार सहित अन्य सामग्री जप्त

चोरी की वारदात के मामले में पकडे गए आरोपियों से दो कारें एक ऑक्सीजन सिलेन्डर, एक गैस सिलेन्डर, दो पेेंचकस, दो टार्च दो डाईलीवर, एक प्लास, एक रिन्च पाना, एक मिनी एलएनटी, एक गैस कटर, दो सादा बडे कटर जप्त किए गए है। इसके साथ ही साथ चोरी का मशरूका चार जोड़ी चाँदी की पायलें, एक जोड़ी कान की झुमकी, दो जोड़ी नाक की कील, सोने की अँगूठी, चार चाँदी की चूड़ी, सात चाँदी के सिक्के, तीन जोड़ी बिछिया कीमतन ०१ लाख १२ हजार रूपए की जप्ती की गई है। इसके साथ ही दो देशी कट्टा व दो देशी कारतूस भी जप्त किए गए है।

कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी सायब सेल अनिल सिंह, रचना पटेल, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, आरक्षक तुलसी, मेहरबान सिंह, द्वारका अहिरवार, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह, आरक्षक आशीष अवस्थी, धमेन्द्र सिंह, राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   26 Dec 2023 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story