- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गरीब कल्याण की योजनाओं से जीवन स्तर...
पन्ना: गरीब कल्याण की योजनाओं से जीवन स्तर में आया बदलाव: सांसद श्री शर्मा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व्यक्तियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। केन्द्र व राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिलने से गरीब व वंचित परिवार के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। अब शेष वंचित परिवार और हितग्राहियों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आसानी से पहुंच सके इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। यह बात सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से नागरिकों के आवेदन प्राप्त कर निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक दिवस दो-दो ग्राम पंचायतों में यात्रा पहुंचेगी। आईईसी वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का लघु फिल्म के जरिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहने के कारण पांच राज्यों में 16 दिसम्बर से शुरू की गई।
यह यात्रा 26 जनवरी तक संचालित की जाएगी। इस यात्रा में लोग उत्साह के साथ शामिल हों और यात्रा के स्वागत के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से सेल्फी व फोटो अपलोड करने तथा क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों में भी सहभागिता करें। सांसद ने अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी गांव-गांव और घर-घर तक यात्रा के बारे में लोगों को जागरूक और सूचित करने तथा अब तक योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को आवश्यक प्रयास कर लाभांवित करने का आग्रह किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजनाए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित भारत सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील भी की। विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने शिविर के अलावा प्रत्येक परिवार तक सर्वे के माध्यम से योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने तथा कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही। कटनी जिले के विजयराघवगढ विधायक संजय पाठक ने वंचित लोगों तक सेवाभाव के साथ जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आग्रह किया।
गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ग तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए आमजनों तक यात्रा व अभियान के बारे में मुनादी तथा अन्य माध्यमों से सूचना दी जाए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए भी कहा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं यात्रा के नोडल अधिकारी संघ प्रिय ने कार्यक्रम में जिले की सभी 386 ग्राम पंचायतों तक यात्रा के आगमन संबंधी तैयारियों और नागरिकों को मिलने वाले लाभ तथा अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा के लिए सात आईईसी वैन प्राप्त हुई हैं। नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक पृथक से प्रचार वैन भेजी जाएगी। अभियान में मिलने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को देखा और सुना। शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक पवई प्रहलाद लोधी, राजनगर से अरविन्द पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव एन.बी.एस. राजपूत, कलेक्टर हरजिंदर सिंह सहित रामबिहारी चौरसिया, सतानंद गौतम, रामऔतार पाठक, बृजेन्द्र गर्ग तथा बडी संख्या में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही व आम नागरिक एवं पत्रकारगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार द्वारा किया गया।
Created On :   17 Dec 2023 11:37 AM IST