- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आटा चक्की के ग्राहक को लेकर दो...
Panna News: आटा चक्की के ग्राहक को लेकर दो परिवारों के बीच हुआ विवाद

- अमानगंज थाना अंतर्गत
- आटा चक्की के ग्राहक को लेकर दो परिवारों के बीच हुआ विवाद
Panna News: अमानगंज थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक ०१ पतारा मोहल्ला में आटा चक्की के ग्राहक को लेकर दो परिवारों के बीच हुए वाद-विवाद में घटना सामने आई है। घटना विवाद की रिपोर्ट अमानगंज थाने में फरियादी किशोरीलाल पिता स्वर्गीय काशीराम ओमरे उम्र ६० वर्ष द्वारा दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि उसके व उसके बडे भाई रामकृपाल ओमर के यहां आटा चक्की है। आटा चक्की में आने वाले ग्राहको के गेहंू तथा अन्य अनाज की चक्की में पिसाई का कार्य करते है। दिनांक ०६ जुलाई की शाम करीब ०३ बजे की बात है जिस गांव के राम प्रताप पटेल से बात कर रहा था उसी समय रामकृपाल की बहू मधू आई और बोली कि हमारे ग्राहक से बात क्यों करते हो तो मैंने उससे कहा कि तुम्हारे ग्राहक नहीं है यह गैस की टंकी लेने आए है तभी मेरा बडा भाई रामकृपाल आ गया और यह कहते हुए कि हमेशा मेरे ग्राहकों से बात करता है गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो डण्डा उठाकर मारा जो हाथ में लगा। पत्नी किरण तथा बेटी आरती ने आकर बचाया तभी भाई रामकृपाल जाते समय कह रहा था कि आज तो बच गया दोबारा मेरे ग्राहकों से बात की तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामकृपाल के विरूद्ध २९६, ११५(२), ३५१(२) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया है।
Created On :   8 July 2025 12:29 PM IST