पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में तार के फंदे में फंसा मिला बाघ

पन्ना टाइगर रिजर्व में तार के फंदे में फंसा मिला बाघ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से शिकारियों की सक्रियता का एक और मामला सामने आया है। इस बार आरोपियों ने बाघ के शिकार का प्रयास किया है। बाघ के गले में तार का फंदा फंसा मिला। गनीमत रही कि बाघ की जान बच गई है। बाघ अपने गले में फंदे को फंसाये घूम रहा था जब यह दृश्य पर्यटकों को दिखाई दिया तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। पर्यटकों द्वारा बनाया गया वीडियो देखने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बाघ का रेसक्यू कर उसके गले से फंदा निकलवाया। पीटीआर में युवा बाघ के गले में जब तार का फंदा दिखाई दिया तो पर्यटकों ने वीडियो बनाकर डाला जिसे पार्क प्रबंधक देखकर हरकत में आ गया। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने डॉक्टर की टीम सहित रेसक्यू दल को मौके पर रवाना किया।

जिसने बाघ को ट्रांइकलाइज कर उसके गले से फंदा निकाल लिया गया। बाघ के गले में तार के फंदे से घाव बन गए हैं। वहीं चिकित्सक टीम ने घायल बाघ का इलाज किया। यह तो अच्छा रहा कि बाघ पर्यटकों के सामने आ गया और वीडियो बनने के बाद उसकी जान बच गई। वहीं इस मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा ने जांच टीम गठित की है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में जहां-जहां बाघ का आना-जाना हुआ है वहां सर्चिंग की जा रही है साथ ही डॉग स्कवाड भी सर्चिंग कर रहा है कि आखिर बाघ के गले में फंदा कैसे फंसा यह जांच उपरांत ही पता चल सकेगा।

Created On :   18 Dec 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story