द्वारी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

द्वारी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम पंचायत द्वारी में भी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा यात्रा के तहत एक रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली छात्र, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाडी विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। इस रैली में ग्रामीणजनों ने भी सहयोग प्रदान किया। रैली गोपाल जी मंदिर परिसर होते हुए जैन मंदिर होते हुए पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान द्वारी ग्राम पंचायत भवन में शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान द्वारी सरपंच नाथुराम लौहरहा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सरपंच व उपसरपंच द्वारा गांव के विकास की बात कही गई और कहा गया कि सभी विकास कार्य जारी हैं और जो भी आवश्यक होगा वह कार्य कराया जायेगा।

Created On :   17 Aug 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story