Panna News: मुसाफिरों की प्यास बुझाने युवाओं ने की शीतल पेयजल की व्यवस्था

मुसाफिरों की प्यास बुझाने युवाओं ने की शीतल पेयजल की व्यवस्था
  • भीषण गर्मी में पहाडीखेरा बस स्टैण्ड पर परेशान मुसाफिर
  • मुसाफिरों की प्यास बुझाने युवाओं ने की शीतल पेयजल की व्यवस्था

Panna News: मई के महीने में भीषण गर्मी पड रही है इस भीषण गर्मी में पहाडीखेरा बस स्टैण्ड में पहुंचने वाले मुसाफिरों तथा स्थानीय लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकर परेशान होना पड रहा था इसे देखते हुए स्थानीय युवकों द्वारा नेक पहल करते हुए बस स्टैण्ड में मुसाफिरों को शीतल पेयजल मिले इसके लिए आपस में मिलकर प्याऊ घर खोला है। स्थानीय युवाओं की टीम जहां पर मिट्टी के घड़ो में ठण्डे हुए पानी को मुसाफिरों को पिलाने में लगी हुई है। युवा सदस्य काफी दूर पर स्थित बोर में भरकर स्वयं पानी लाते है और दिनभर लोगों को ठण्डा पानी पिलाकर स्वयं को इस कार्य में आनंदित महसूस कर रहे है। युवाओं की इस टीम द्वारा सप्ताह में एक दिन मुसाफिरों को मीठा शरबत भी पेयजल के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में संतोष सोनी, हेतराम शिवहरे, महेश साहू, अनंत जडिया, विकास साहू द्वारा विगत दिनांक १० अप्रैल से सेवाभाव के साथ नियमित रूप से यह पुण्य कार्य किया जा रहा है।

Created On :   23 May 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story