पन्ना: नववर्ष पर सिद्धस्थल हनुमान भाटे व कलेही मां मंदिर में पहुंचेगे पर्यटक

नववर्ष पर सिद्धस्थल हनुमान भाटे व कलेही मां मंदिर में पहुंचेगे पर्यटक

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। इस वर्ष भी नववर्ष के पहले दिन बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई में पतने नदीं के किनारे विराजमान माता कलेही देवी मंदिर एवं ऊंची पहाड़ी पर विराजमान सिद्ध स्थल हनुमान भाटा जहां 1100 सीढियां चढकर श्रद्धालु पवन पुत्र हनुमान जी महाराज के साथ महाकाल एवं नरसिंह भगवान त्रिदेव के दर्शन करने पहुंचते है। नववर्ष के पहले दिन यहां एक दिवसीय विशाल मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं। भक्तों की ऐसी मान्यता है कि हनुमान भाटे में विराजमान त्रिदेव के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों से लाखों की संख्या में भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। यहां बीते वर्ष की विदाई एवं नूतन वर्ष के स्वागत के लिए देवालयों में मेले जैसा माहौल रहता है।

सिद्ध स्थल हनुमान भाटे, मां कलेही देवी मंदिर, बाबा कैलाशी व शहर के आसपास के क्षेत्र के देवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिलता है। वहीं नव वर्ष पर लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन में अभी तक किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की है न ही किसी प्रकार की किसी बैठक का आयोजन किया गया है। गत वर्ष 16 दिसंबर को ही थाना परिसर में समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया था और सभी को उनके कार्य दायित्व सौप दिए गए थे लेकिन इस वर्ष 20 दिसंबर होने के बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई बैठक नहीं हुई है। प्रशासन को जल्द ही इस ओर ध्यान देना होगा जिससे बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगने वाले एक दिवसीय मेला सफल हो सके।

Created On :   21 Dec 2023 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story