- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टक्कर मारकर पलटा ट्रक, बाइक सवार दो...
Panna News: टक्कर मारकर पलटा ट्रक, बाइक सवार दो की मौत

- टक्कर मारकर पलटा ट्रक
- बाइक सवार दो की मौत
- गुनौर थाना क्षेत्र स्थित बेली के पास अमानगंज मार्ग में हुआ दर्दनाक हादसा
Panna News: पन्ना जिले में लगातार सडक़ दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन हो रहे दर्दनाक हादसे में लोगों को जान गवांनी पडी रही है। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेली के पास अमानगंज मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक को रौदते हुए पलट गया ट्रक और बाइक के आमने-सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवको की मौके पर मौत हो गई। मृतक राजू लोधी पिता शिवदयाल लोधी उम्र २८ वर्ष निवासी ग्राम हरीरा थाना सलेहा, पूनम लोधी पिता पुत्री स्वर्गीय राजाराम लोधी उम्र १६ वर्ष निवासी सहिलवारा थाना गुनौर हाल निवास हरीरा थाना सलेहा का होना सामने आया है। दुर्घटना के संंबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतक राजू लोधी अपनी मौसी की लडक़ी मृृतिका पूनम लोधी के साथ बाइक से अमानगंज से ग्राम हरीरा जा रहे थे वहीं ट्रक मुरम लेकर जेके प्लांट जा रहा था।
ग्राम बेली के पास सुबह करीब १०:३० बजे से ११:४५ बजे के बीच तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को सामने से ठोकर मारते हुए कुछ दूरी पर ही पलट गया और घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग गया। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार राजू और उसकी मौसी की लडकी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर १०८ एम्बूलेंस मौके पर पहुंची। १०८ मेडिकल की टीम द्वारा दोनां घायलों की जांच की गई तो उन्हें मृत पाया गया। हादसे की सूचना पर गुनौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्यवाही करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया थाना प्रभारी गुनौर सुशील अहिरवार ने बताया कि दुर्घटना पर मामला दर्ज करते हुए जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Created On :   21 May 2025 4:59 PM IST