- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पशु तस्करी करते हुए पशुओं सहित वाहन...
Panna News: पशु तस्करी करते हुए पशुओं सहित वाहन को पकड़ा

- सलेहा क्षेत्र से विगत लम्बे समय से पशु तस्करों द्वारा
- पशु तस्करी करते हुए पशुओं सहित वाहन को पकड़ा
Panna News: सलेहा क्षेत्र से विगत लम्बे समय से पशु तस्करों द्वारा पशुओं की तस्करी की जा रही है। जिस पर पुलिस एवं गौ सेवकों द्वारा कई बार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद भी पशु तस्करों के हौसले बुलंद होने के कारण वह बेखौफ होकर पशु तस्करी का व्यापार कर रहे हैं। इसी प्रकार का मामला 12 एवं 13 जुलाई की दरमियानी रात को मुखबिर के माध्यम से गौसेवकों को जानकारी लगी कि भटनवारा से गौ तस्करों द्वारा वाहनों में ठूंस-ठूंस कर पशुओं को गौतस्करी के लिए ले जाया जा रहा है तब सलेहा, गुनौर, देवेंद्रनगर के गौ रक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से घेराबन्दी कर एसडीओपी पुलिस गुनौर को रात्रि में सूचना दी गई। जिस पर एसडीओपी द्वारा सलेहा, देवेंद्रनगर, गुनौर पुलिस को संयुक्त रूप से मौके में भेजा गया व तस्करों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौ सेवकों के सहयोग से गौतस्करों को पकडऩे का प्रयास किया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर फरार हो गये। मौके से पुलिस ने एक पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी.-35-जेड.वी.-2763 जिसमें दो दर्जन से अधिक भैंस, पडो़ को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाना सलेहा ले गई और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अब यह देखना है कि आखिर पुलिस कब तक गौ तस्करों को पकडऩे में सफल होती है।
Created On :   14 July 2025 4:15 PM IST