पन्ना: पांच विकासखण्ड के 65 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची

पांच विकासखण्ड के 65 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में गत 16 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के बाद अब तक पांच विकासखण्ड के 65 ग्राम पंचायतों में यात्रा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी जनपद पंचायत की 11 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, किसानों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं, शालाओं के छात्र-छात्राओं आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम में स्वागत, प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश, विकसित भारत संकल्प, वीडियो का प्रसारण, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनस्पाट क्विज पुरुस्कार वितरण आदि के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत पूर्ण योजनाओं का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रमों में आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक, राजस्व के नामांतरण व बंटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रचार रथों का कलश यात्रा और पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

31 दिसम्बर तक 77 ग्राम पंचायतों में होगा भ्रमण

विकसित भारत संकल्प यात्रा 23 से 31 दिसम्बर तक 77 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी। 23 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दिया, उमरी एवं सिलधरा, अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नयागांव, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कमताना एवं सिंघौरा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत करिया एवं महोड तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ककरा एवं बारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भ्रमण होगा। इसी तरह 24 दिसम्बर को गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मडियाकला एवं बिल्हा अमानगंज, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिघरा एवं बोदा तथा शाहनगर जनपद पंचायत की मडवा एवं फतेपुर ग्राम पंचायत में यात्रा पहुंचेगी जबकि पन्ना एवं अजयगढ विकासखण्ड में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा।

25 दिसम्बर को अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धरमपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पगरा एवं बम्हौरी, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरा एवं पुरैना तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बघवारकला एवं पिपरियाकला में यात्रा का आगमन होगा। पन्ना जनपद पंचायत में यात्रा का भ्रमण नहीं होगा। 26 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिलगुवां एवं लक्ष्मीपुर, अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कीरतपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झरकुआ एवं मझगवां सरकार तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिलपुरा एवं बीरमपुरा में यात्रा का भ्रमण होगा। 27 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कृष्णाकल्याणपुर एवं सुनहराए अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं मडरका, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोट एवं महेबा तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडागांव एवं रूपझिर में यात्रा का आगमन होगा।

नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक होगा भ्रमण

विकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसम्बर से 04 जनवरी तक जिले के 7 नगरीय निकायों में भ्रमण करेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत तीन शिविर और शेष नगरीय निकायों में एक-एक शिविर लगाए जाएंगे। 31 दिसम्बर को अमानगंज, 01 जनवरी को गुनौर एवं ककरहटी, 02 जनवरी को देवेन्द्रनगर एवं पन्ना, 03 जनवरी को पन्ना दो कार्यक्रम और 04 जनवरी को अजयगढ में यात्रा के आगमन पर कार्यक्रम होगा।

Created On :   23 Dec 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story