पन्ना: वीरेन्द्र द्विवेदी बने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री

वीरेन्द्र द्विवेदी बने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीसीसी मेम्बर व जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र द्विवेदी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश महामंत्री बनाया है। श्री द्विवेदी की नियुक्ति पर जिले के कांग्रेसजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उल्लेखनीय की श्री द्विवेदी काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं एनएसयूआई, युवक कांग्रेस में भी उन्होंने प्रदेश स्तर के पदों पर रहकर अपने दायित्व का निर्वहन किया है।

अभी कांग्रेस संगठन के संपन्न हुए चुनाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें दूसरे राज्य में जिला निर्वाचन अधिकारी बनाकर भी भेजा था और वहां पर उनके द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करने के बाद उन्हें एआईसीसी मेंबर भी बनाया था।

Created On :   16 Dec 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story