पन्ना: पवई बस स्टैण्ड में नेकी की दीवार का हुआ शुभारंभ

पवई बस स्टैण्ड में नेकी की दीवार का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नेकी की दीवार का शुभारंभ बस स्टैण्ड प्रांगण में थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा किया गया। नेकी की दीवार में जरूरतमंद लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए गए तथा सभी लोगों से आग्रह किया गया की जो कपड़े या अन्य साम्रगी लोगों के पास जरूरत से अधिक है और वह जरूरतमंद लोगों को देना चाहते हैं तो वह सामग्री नेकी की दीवार में जरूरतमंद लोगों के लिए रख दें और अपनी जरूरत के सामान उठा लें तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें। थाना प्रभारी श्री बैगी ने कहा कि यह बहुत ही नेक काम है पूरा पुलिस परिवार इस प्रकार के काम करने के लिए आप सभी का धन्यवाद देता है तथा जो भी सहयोग नेकी की दीवार के लिए होगा वह किया जाएगा। इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे, डी.के. अहिरवार नायब तहसीलदार, सतानंद पाठक शिक्षक, हरिकेश बढोलिया, राजेश पाठक अध्यक्ष नवांकुर संस्था जनअभियान परिषद, सुनील तिवारी, पंकज बहरे, महेश खंगार, अभिषेक नामदेव, विनोद मिश्रा, सत्यम पाठक, प्रदीप बालमीक, रंजीत रैकवार, छंगे कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Created On :   25 Dec 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story