- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खुले में शौँच से कब मिलेगी मुक्ति
पन्ना: खुले में शौँच से कब मिलेगी मुक्ति
By - Bhaskar Hindi |18 Dec 2023 1:00 PM IST
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। केन्द्र व राज्य सरकारें लोगों को खुले में शौंच से मुक्त कराने जमीनी स्तर तक प्रयास कर रही हैं लेकिन खुले में शौंच मुक्ति अभियान को केवल कागजों में दिखाकर इसे सफल बनाने का प्रयास सरकारी तंत्र द्वारा लगातार जारी है। मोहन्द्रा कस्बा शौंचालय न होने के कारण लोगों द्वारा खुले में शौंच किया जा रहा है जिससे मानव मल की र्दुगंध से सडक में राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है।
कस्बे के नाकन घाट के पास, हरदुआ रोड में शमशान के पास, पैंता मोहल्ला से पुन्नहाई के बीच इन सभी इलाकों में सडक़ किनारे मानव मल की दुर्गंध के कारण सांस लेना दूभर हो रहा है। वजह शौंचालय का अभाव हो या जागरूकता का लेकिन अल सुबह घूमने जाने वाले लोगों को इस बदबू से खासी परेशानी होती है।
Created On :   18 Dec 2023 1:00 PM IST
Next Story