पन्ना: आंगनबाडी केन्द्रों में महिलाओं को नहीं मिल रहा पोषण आहार

आंगनबाडी केन्द्रों में महिलाओं को नहीं मिल रहा पोषण आहार

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। गर्भवती महिलाओं के लिए शासन से आने वाला पोषण आहार पिछले कई महीनों से मोहन्द्रा के आंगनबाड़ी केन्द्रों को आवंटित न होने से गर्भवती महिलाएं पोषण आहार से वंचित है। गर्भवती महिलाओं का कहना है कि पिछले करीब 6 महीनों से आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार नहीं मिल रहा। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों में कुपोषण होने का डर सता रहा है। पुरानी पंचायत कार्यालय में लगने वाली आंगनबाडी पर आश्रित करीब दो दर्जन गर्भवती महिलाएं ऐसी है जिन्होंने अभी तक पोषण आहार का पैकेट तक नहीं देखा। सवाल उठता है कि इतनी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग अधिकारी कैसे कर रहे हैं क्या सब कुछ कागजों में भला चंगा चल रहा है। जब इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग के योजना अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि कार्यालय का समय पूरा हो गया है और दूसरे दिन लिपिक से पूरा रिकॉर्ड देखकर कुछ कहने की बात कही।

Created On :   21 Dec 2023 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story