पन्ना: आधार संस्था द्वारा अजयगढ में टूरिज्म को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

आधार संस्था द्वारा अजयगढ में टूरिज्म को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। संकुल खजुराहो के पर्यटन स्थल अजयगढ में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की आधार संस्था द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत २३ दिसम्बर को थाना अजयगढ में एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ई-रिक्शा ड्राइवर, ऑटो चालक एवं टैक्सी ड्राइवर के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी कार्यशाला में शामिल रहे। कार्यक्रम में आधार संस्था डायरेक्टर मेहरून सिद्दकी ने कहा कि ई-रिक्शा चलाने वाली महिलायें कैसे एक साथ मिलकर पर्यटन पर काम करें और रोजगार से जुडे इसके साथ ही जो ई-रिक्शा चालक हमारे भाई है वह महिलाओं का सहयोग करें और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी पर्यटन स्थल पर न जाए इसके लिए पुरूष भाईयों द्वारा आज शपथ ली गई कि जो भी महिलाए एवं लडकियां यहां पर ई-रिक्शा चलाएंगे या पर्यटन के अलग-अलग क्षेत्र में काम करेंगे उनका हम पूर्ण सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम में आधार संस्था से सपना शुक्ला, जोया सिद्दकी, कविता रैकवार एवं एकता आधार संस्था की टीम शामिल रहीं। कार्यक्रम में एसडीओपी श्री भदौरिया द्वारा कहा गया कि शासन एवं प्रशासन भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग इसमें पूर्ण सहयोग करेगा। अजयगढ में एक भी खाने के होटल नहीं हैं तो महिलाए चाहे तो स्वयं का एक होटल खोल सकतीं हैं, कैफे डाल सकतीं हैं। कार्यक्रम में नगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर, आरक्षकगण एवं महिला आरक्षक तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Created On :   24 Dec 2023 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story