- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में...
पन्ना: पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग की हितग्राही योजनाओं संबधी कार्यशाला आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत डॉ. आनंद चौरसिया सहायक प्राध्यापक एवं डॉ. अंकिता सोनी सहायक प्राध्यापक महाराजा छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग व अन्य विभागों की हितग्राही योजनाओं के बारे में बताया। डॉ. आनंद चौरसिया ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों के लिए गांव की बेटी योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए आवास योजना, शोध छात्रवृत्ति, सिविल सेवा की तैयारी हेतु कोचिंग योजना, प्रतिभा किरण योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
इन सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. अंकिता सोनी द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी जनकल्याण योजना, विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु योजना तथा अल्पसंख्यक विद्यार्थी हेतु केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी गई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य अमित दाहिया ने बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विद्याचरण चौरसिया द्वारा महाराजा छत्रसाल महाविद्यालय से आए प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि डॉ. जे.के. वर्मा विभागाध्यक्ष गणित विभाग छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना तथा विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा में छात्र वैभव मिश्रा द्वारा श्री रामानुजन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। छात्रों द्वारा गणित विषय पर प्रश्नोत्तरी तथा दैनिक जीवन में गणित के महत्व पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा गणित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र गणितीय कार्यशील मॉडल का प्रदर्शन किया। गणित प्रदर्शनी के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सराहना की गई तथा विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का आयोजन गणित विभाग के शिक्षकों नीरज चौरसिया प्रवक्ता, ह्रदेश शुक्ला सहायक अध्यापक तथा शेफाली गुप्ता सहायक अध्यापक के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया द्वारा छात्रों को गणित विषय में रुचि बढ़े इस हेतु प्रोत्साहित किया तथा उच्च शिक्षा में गणित विषय में रोजगार के लाभदायक अवसरों को बताया गया। गणित के वरिष्ठ शिक्षक नीरज चौरसिया ने कार्यक्रम से जुड़े बच्चों, शिक्षकों, प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Created On :   24 Dec 2023 2:12 PM IST