पन्ना: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना माखनपुर में गत रोज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है जिसकी थाना पुलिस द्वारा जांच-पडताल की जा रही है। प्राप्त विवरण के अनुसार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमौर गांव निवासी ३७ वर्षीय राकेश पिता राजाराम तिवारी हरिद्वार में रहकर ठेकेदारी का कार्य करता था तथा इसी सिलसिले में वह मजदूर लेने के लिए गत १५ दिसम्बर को पुराना माखनपुर मैकू रैकवार के घर आया हुआ था। गत १९ दिसम्बर की सुबह लगभग १० बजे उक्त युवक की तबीयत अचानक बिगड गई किंतु उसे कहीं भी उपचाररार्थ नहीं ले जाया गया। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा युवक द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर लिए जाने संबधी सूचना डायल १०० पुलिस वाहन को दी गई। जिस पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रोहित शिवहरे पायलट सतीश रैकवार के साथ मौके पर पहुंचे।

जहां उन्हें राकेश मृत अवस्था में पडा मिला। जिसकी सूचना उनके द्वारा धमरपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाने से एएसआई मिठ्ठुलाल कोल घटना स्थल पहुंचे तथा पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पीएम हेतु अजयगढ भिजवाया किंतु रात्रि हो जाने के चलते युवक का पीएम नहीं किया जा सका। आज सुबह मृत युवक के शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस संबध में अजयगढ बीएमओ डॉ. के.पी. राजपूत ने बताया कि युवक का विसरा एकत्र कर जांच के लिए भेजा जा रहा है तदोपरांत ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा मर्ग के तहत मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही शुरू कर दी है।

Created On :   21 Dec 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story