- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे की चार ट्रेनों को नए साल में...
Pune City News: पुणे की चार ट्रेनों को नए साल में मिलेंगे एलएचबी रैक

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे से चलने वाली चार ट्रेनों को नए साल में जर्मन तकनीक से बने नए-नवेले एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) रैक आवंटित किए जाएंगे। इससे यात्रियों का सफर आरामदायक, सुविधाजनक और सुरक्षित बनेगा। इसके साथ सभी श्रेणियों के कोच में परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे, जिससे वेटिंग लिस्ट कम करने में मदद मिलेगी।
जिन ट्रेनों में जनवरी से कन्वेंशन के बजाय एलएचबी रैक लगाए जाना हैं, उनमें पुणे-वेरावल एक्सप्रेस, पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस, पुणे-भुज और पुणे-अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। चारों ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों से एलएचबी रैक लगने लगेंगे। रेलवे के अनुसार ट्रेन 11088 पुणे-वेरावल एक्सप्रेस में पुणे से 15 जनवरी और वेरावल से 17 जनवरी से चलने वाली ट्रेन 11087 में नया रैक लगने लगेगा। पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 18 जनवरी और 11089 भगत की कोठी-पुणे ट्रेन में 20 जनवरी से एलएचबी रैक लगाए जाएंगे। 11092 पुणे-भुज एक्सप्रेस में पुणे से 19 जनवरी और भुज से चलने वाली 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस में 21 जनवरी से एलएचबी रैक लगने लगेंगे। पुणे-अहमदाबाद (22186) एक्सप्रेस में पुणे से 21 जनवरी और अहमदाबाद-पुणे एक्सप्रेस अहमदाबाद से 22 जनवरी से नए सुरक्षित एलएचबी रैक लगाए जाएंगे।
ऐसा होगा नया ट्रेन कंपोजिशन
चारों ट्रेन को एलएचबी रैक मिलने के बाद एक समान कंपोजिशन के साथ चलाया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत ये ट्रेन 20 कोच से चलेंगी। इनमें सेकंड एसी के दो, थर्ड एसी के चार, स्लीपर के आठ, सामान्य श्रेणी के चार, एक सामान्य श्रेणी सह गार्ड वेन और एक जनरेटर कार का कोच शामिल रहेगा।
हलके होने से गति भी ज्यादा
स्टेनलेस स्टील से बने एलएचबी कोच परंपरागत कोच की तुलना में हलके होते हैं, जिससे उनकी गति ज्यादा होती है। परंपरागत कोच जहां अधिकतम 140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकते हैं, वहीं एलएचबी कोच 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकते हैं।
एलएचबी कोच में एलईडी लाइट, पांच पिन चार्जिंग सॉकेट और डिस्क ब्रेक जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।
Created On :   14 Nov 2025 3:50 PM IST












