संभावना: महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने जताई ने कहा - मई अंत तक 10वीं और 12वीं के घोषित होंगे रिजल्ट

महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने जताई ने कहा - मई अंत तक 10वीं और 12वीं के घोषित होंगे रिजल्ट
  • सोचने का अधिक समय मिल सकेगा
  • मई अंत तक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होंगे

डिजिटल डेस्क, पुणे. शैक्षणिक वर्ष 2023 एवं 24 के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी एवं मार्च में लिए गए 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट मई अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। इसकी संभावना माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने जताई। उन्होंने बताया कि बारहवीं के परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में तो दसवीं के परिणाम इस माह के चौथे सप्ताह में जारी होंगे। यानि परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा।

सोचने का अधिक समय मिल सकेगा

10वीं और 12वीं के नतीजे आने के बाद कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ेगी। छात्र अपनी पसंद का कॉलेज पाने का प्रयास करेंगे। गोसावी ने बताया कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट विद्यार्थियों के करियर के लिए काफी अहम होते हैं। रिजल्ट जल्द घोषित होने से विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता को करियर एवं प्रवेश को लेकर सोचने का अधिक समय मिल सकेगा।

Created On :   17 May 2024 2:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story