Pune City News: 1 करोड़ रुपए और ज़मीन के लिए विवाहिता से मारपीट

1 करोड़ रुपए और ज़मीन के लिए विवाहिता से मारपीट
  • बचाने पहुंचे पिता व भाई पर भी हमला
  • बेटा भी छीना
  • लंबे समय से 1 करोड़ व 10 गुंठा ज़मीन लाने का दबाव

भास्कर न्यूज़, पिंपरी-चिंचवड़।

पिंपरी-चिंचवड़ में दहेज और जमीन के लिए प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर 1 करोड़ रुपये और मायके की ज़मीन बेचने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए देहूरोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इतना ही नहीं, उसे बचाने पहुंचे पिता और भाई पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

घटना 23 नवंबर की दोपहर सोमाटणे फाटा क्षेत्र में हुई। पीड़िता के अनुसार उसकी ननद ने उसे फोन कर बुलाया था। इसी दौरान उसका पति संतोष किसन अभंग अचानक कामशेत पहुंचा और बिना जानकारी दिए उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सोमाटणे फाटा के एक स्थान पर ले गया। वहां विनायक विधाटे, विक्रम विधाटे, सागर अभंग और अन्य कुछ लोग पहले से मौजूद थे। महिला के उतरते ही विनायक विधाटे ने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारा और पत्थरों से हमला कर हाथ, पेट व पीठ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं।

लंबे समय से 1 करोड़ व 10 गुंठा ज़मीन लाने का दबाव

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष उस पर मायके की 10 गुंठा ज़मीन बेचकर 1 करोड़ रुपये लाने का दबाव बना रहा था, जिससे गाड़ी व होटल व्यवसाय में निवेश किया जा सके। विरोध करने पर उस पर लगातार अत्याचार किए जाते थे। मारपीट के दौरान महिला ने पिता मुकुंद बालसराफ को फोन कर घटना की जानकारी दी। तुरंत मौके पर पहुंचे पिता और भाई निखिल बालसराफ पर भी आरोपियों ने हमला किया। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए तलेगांव जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि तलेगांव दाभाडे पुलिस ने उसके पिता और भाई पर हुए हमले की शिकायत तो दर्ज की, लेकिन उसके साथ हुई क्रूर मारपीट की शिकायत लेने से मना कर दिया। साथ ही महिला ने कहा कि उसका 8 वर्षीय पुत्र भी उससे जबरन छीन लिया गया है।

इधर, महिला की शिकायत मिलने के बाद देहूरोड पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   26 Nov 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story