कार्रवाई: 5 हजार की घूस लेते धराया पुलिस कांस्टेबल

5 हजार की घूस लेते धराया पुलिस कांस्टेबल
  • 5 हजार की घूस का मामला
  • घूस लेते धराया पुलिस कांस्टेबल

डिजिटल डेस्क, पुणे। चंदगढ़ तालिका में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के ऑपरेशन में गिरफ्तारी से बचाने और बिना अतिरिक्त धारा लगाए जांच में मदद करने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत की मांगने वाले को हिरासत में लिया गया। इससे पहले ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के उपअभियंता सुभद्रा कांबले को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। दस दिन के अंदर दोबारा रिश्वत मांगने के बाद पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज होने से हड़कंप मचा है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार पुलिस कांस्टेबल राजीव शामराव जाधव (उम्र 44, निवासी गढ़िंगलाज) को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में जानकारी यह है कि वादी के खिलाफ चंदगढ़ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है, चंदगढ़ पुलिस स्टेशन में बुलाकर नोटिस देते हुए जाधव ने अभियोजक से कहा कि अगर वह अपराध में गिरफ्तार नहीं होना चाहता है और कोई अतिरिक्त धारा लगाए बिना जांच में मदद चाहता है तो उसे 5,000 रुपए देने होंगे। अभियोजक की शिकायत के आधार पर, एसीबी की टीम ने शुक्रवार को जूरी के समक्ष रिश्वत की राशि का सत्यापन किया और पाया कि पांच हजार की रिश्वत मांगकर अपने सरकारी पद का दुरूपयोग किया गया। इसलिए जाधव के खिलाफ चंदगढ़ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सरदार नाले के नेतृत्ववाली टीम ने की।

Created On :   6 Oct 2023 4:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story