- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- भारत गौरव ट्रेन दिखाएगी शिवाजी...
Pune News: भारत गौरव ट्रेन दिखाएगी शिवाजी महाराज के गढ़ और किले, पुणे भी आएगी यात्रा

- 9 जून को मुंबई से होगी शुरुआत, पुणे भी आएगी यात्रा
- भारत गौरव ट्रेन दिखाएगी शिवाजी महाराज के गढ़ और किले
Pune News. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रचार व छत्रपति शिवाजी के जीवन से परिचित कराने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 'छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट' टूर पैकेज से संबद्ध पांच दिन की यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से 9 जून से शुरू होगी। यात्रा के माध्यम से पर्यटक महाराष्ट्र के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न स्थानों का अनुभव ले सकेंगे। विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने बताया कि यात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण और इतिहास पर आधारित कार्यक्रम जोड़े गए हैं। विशेष सुविधाओं वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास से जुड़े धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना चाहता है। यह पहल पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई और राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक के प्रयासों से संभव हो पाई है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को गढ़, किलों और ऐतिहासिक स्थलों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुंबई के सीएसटी से शुरू होगी यात्रा
छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट विशेष यात्रा की शुरुआत 9 जून को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसटी) से होगी। वहां से यह ट्रेन रायगढ़, पुणे, शिवनेरी, भीमाशंकर, प्रतापगढ़, कोल्हापुर और पन्हाला होते हुए मुंबई लौटेगी और दादर रेलवे स्टेशन पर यात्रा का समापन होगा। पर्यटकों को रायगढ़ किला, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक जहां हुआ था, पुणे का लालमहल, जहां शिवाजी महाराज ने बचपन बिताया, पुणे के ग्राम देवता कसबा गणपति, शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित संग्रहालय शिवसृष्टि, शिवाजी महाराज का जन्म स्थान शिवनेरी किला, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, प्रतापगढ़ किला, कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर और बाजीप्रभु देशपांडे की बहादुरी का प्रतीक पन्हाला किला आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।
तीन अलग-अलग श्रेणियों के पैकेज
दौरे के लिए अळग-अलग श्रेणियों के तीन पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें स्लीपर श्रेणी (इकॉनॉमी), कम्फर्ट श्रेणी (थर्ड एसी) और सुपीरियर श्रेणी ( सेकंड एसी) शामिल हैं। पैकेज की विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पर्यटकों के रहने की व्यवस्था चयन के आधार पर वातानुकूलित/गैर-वातानुकूलित होटलों में होगी। सभी स्थलों पर स्थानीय परिवहन और गाइड की भी व्यवस्था रहेगी। शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा, साथ ही इसमें यात्रा बीमा और सभी प्रकार के प्रवेश शुल्क शामिल होंगे।
दैनिक भ्रमण कार्यक्रम
दिन स्थान
पहला : मुंबई-रायगढ़- पुणे
दूसरा : पुणे (लाल महल, शिवसृष्टि, कसबा गणपति)
तीसरा : शिवनेरी, भीमाशंकर, पुणे
चौथा : प्रतापगढ़, कोल्हापुर
पांचवां : कोल्हापुर, महालक्ष्मी मंदिर, पन्हाला किला, मुंबई के लिए रवाना
छठा : मुंबई (यात्रा खत्म)
Created On :   19 May 2025 8:40 PM IST