- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- ससून में दो जूनियर रेसिडेंट...
Pune News: ससून में दो जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों से रैगिंग, मंत्रालय से फोन आने पर तीन सीनियर निलंबित

- 8-10 दिनों से चल रही थी रैगिंग
- मंत्रालय तक पहुंचा मामला
Pune News. ससून अस्पताल एवं बी जे. मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों के साथ उनके वरिष्ठ डॉक्टरों ने रैगिंग की। मामला सामने आने के बाद ससून प्रशासन इसे दबाने का प्रयास कर रहा था, परंतु मंत्रालय से फोन आने के बाद प्रशासन कार्रवाई के लिए मजबूर हुआ। रैगिंग में शामिल तीनों वरिष्ठ डॉक्टरों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
- 8-10 दिनों से चल रही थी रैगिंग
ससून अस्पताल और बी. जे. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एकनाथ पवार ने बताया कि मंगलवार रात तक मामले की जांच की गई। एक रैगिंग विरोधी समिति गठित की गई है। समिति की जांच होने तक शामिल तीनों वरिष्ठ रेसिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। यदि रैगिंग की बात सामने आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पवार ने बताया कि सोमवार को शिकायत मिली, जिसके बाद से ही जांच शुरू कर दी गई। शिकायतकर्ता जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर ने बताया कि यह सिलसिला 8 से 10 दिनों से चल रहा था। पवार ने कहा कि हम शिकायत की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
-- मंत्रालय तक पहुंचा मामला
डीन ने आश्वासन दिया कि रैगिंग में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सात दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रथम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर ने वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी शिकायत को कॉलेज स्तर तवज्जो नहीं दी गई। जिसके बाद शिकायतकर्ता के परिजनों ने सीधे मंत्रालय स्तर पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद हलचल तेज हुई और तीनों डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया।
Created On :   30 April 2025 8:54 PM IST