Pune News: वायुसेना की वर्दी पहनकर खुद को जवान बताने वाला युवक गिरफ्तार

वायुसेना की वर्दी पहनकर खुद को जवान बताने वाला युवक गिरफ्तार
  • मोबाइल फोन में मिले लड़ाकू विमान और प्रतिबंधित ठिकानों के फोटो
  • वर्दी पहनकर खुद को जवान बताने वाला युवक गिरफ्तार

Pune News. भारतीय वायुसेना की वर्दी पहनकर खुद को जवान बताने वाले और सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान के जरिए लोगों को भ्रमित करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई सदन कमांड की मिलिट्री इंटेलिजेंस और खराड़ी पुलिस ने मिलकर की है। आरोपी गौरव कुमार दिनेश कुमार (25) मूल रूप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है और फिलहाल पुणे के खराड़ी इलाके की थिटे बस्ती स्थित वरद विनायक अपार्टमेंट में रह रहा है। वह स्टे बर्ड होटल में काम करता था और पिछले एक साल से पुणे में अकेला रह रहा है।

मिलिट्री इंटेलिजेंस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति वायुसेना की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर रहा है और खुद को एअरफोर्स का जवान बता रहा है। वह प्रतिबंधित क्षेत्रों और लड़ाकू विमानों के साथ खींची गई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी गौरव सोशल मीडिया के जरिए आम नागरिकों को भ्रमित कर रहा था। सूचना के आधार पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने खराड़ी पुलिस को जानकारी दी और पुलिस हवलदार रामदास भोनाजी पालवे की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने गौरवकुमार के घर छापा मारकर उसके पास से वायुसेना से संबंधित सामग्री बरामद की है, जिसमें दो टी-शर्ट, एक आर्मी कॉम्बैट पैंट, वायुसेना के शूज, दो बैज और ट्रैक सूट का जर्किन शामिल है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वायुसेना की पूरी वर्दी उसने एक महीने पहले जला दी थी। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से जो तस्वीरें मिली हैं, उनमें वायुसेना के लड़ाकू विमान, परमेश्वरन हॉल और अन्य वायुसेना परिसरों की तस्वीरें शामिल हैं। इसके अलावा उसके पास से 2020 का पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। पुलिस यह पता कर रही है कि गौरव ने यह फर्जीवाड़ा किस मकसद से किया? पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह भी जानने का प्रयास कर रही हैं कि आरोपी को वायुसेना की वर्दी, बैज और अन्य सामान कहां से मिला और क्या इसमें कोई और व्यक्ति या गिरोह शामिल है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण ने बताया कि गौरवकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसका मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट और बरामद दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं उसने खुद को वायुसेना का जवान बताकर किसी से कोई धोखाधड़ी तो नहीं की?

Created On :   19 May 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story