- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- वैष्णवी हगवने खुदकुशी मामले में...
Pune News: वैष्णवी हगवने खुदकुशी मामले में अजित पवार ने ससुर हगवने को पार्टी से निकाला

- अजित बोले - ऐसे नालायक लोग मेरी पार्टी में नहीं चाहिए
- पुलिस को दिए गिरफ्तारी के आदेश
- बड़ी बहू मयूरी ने किया बड़ा खुलासा
Pune News. वैष्णवी हगवने के परिजनों ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद गुरुवार को अजित पवार ने बारामती में वैष्णवी के ससुर राजेंद्र हगवने को पार्टी से यह कहकर निष्कासित करने की घोषणा कर दी कि ऐसे नालायक लोग मेरी पार्टी में बिलकुल नहीं चाहिए। यही नहीं राजेंद्र हगवने को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश भी पुलिस को दिए।
मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा
अजित पवार ने कहा, जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला तो मैंने पिंपरी पुलिस कमिश्नर को फोन कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। वैष्णवी के पति, सास और ननद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ससुर भाग गया। वह भी मिल जाएगा, वह कहां भागकर जाएगा? आपमें से कई लोग मुझे शादी में आमंत्रित करते हैं। यदि संभव हो तो मैं आने का प्रयास करता हूं। मैं उस शादी में गया था और बाद में उन्होंने अपनी बहू के साथ गलत बर्ताव किया, इसमें अजित पवार का क्या लेना-देना है? अगर अजित पवार दोषी है तो फांसी पर लटका दो। यदि मेरा इससे कोई संबंध है तो कार्रवाई कीजिए। मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा है। फरार लोगों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
बड़ी बहू मयूरी ने किया बड़ा खुलासा
हगवने परिवार की सबसे बड़ी बहू मयूरी हगवने ने भी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी शादी 2022 में सुशील हगवने से हुई थी। शादी के बाद मेरी ननद, मेरे देवर और मेरी सास ने मुझे लगातार परेशान किया। सबसे अच्छी बात यह थी कि मेरे पति ने मेरा साथ दिया। हम पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। मेरी ननद और देवर ने मेरे चरित्र पर संदेह किया और मेरे ससुर ने तो मुझ पर हाथ तक उठा दिया।
सीएम फडणवीस के आदेश पर वैष्णवी का बच्चा सौंपा
इस बीच वैष्णवी की मौत के बाद, उसका नौ महीने का बच्चा अपनी मां से अलग हो गया है। मां की मौत के बाद बच्चा कहां है? यह सवाल वैष्णवी के घरवालों ने उठाया। वैष्णवी के मामा ने दावा किया है कि नीलेश चव्हाण के पास उनका बच्चा है। हम बच्चे को लाने गए तो चव्हाण ने हमें बंदूक दिखाकर धमकाया और कहा कि तुम्हारा बच्चे से कोई लेना-देना नहीं है, अगर तुम्हें बच्चे की कस्टडी चाहिए तो कोर्ट जाओ। नीलेश चव्हाण वैष्णवी के पति शशांक हगवने का बिजनेस पार्टनर है और पुणे के कर्वेनगर इलाके में औदुंबर सोसाइटी में रह रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत बच्चे को उन्हें सौंपने का आदेश दिया। अंततः गुरुवार को वैष्णवी के बच्चे को उसके मायके वालों यानी कस्पटे परिवार को सौंप दिया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को बाणेर हाईवे पर परिवार को सौंप दिया। परिवार ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उन्होंने फोन पर कहा, जिस बच्चे को आप ढूंढ रहे हैं वह मेरे पास है, मैं उसे आपको देना चाहता हूं। अब हम बहुत खुश हैं. बच्चा अब ठीक है। बच्चे के दादा ने जवाब दिया है कि वह जीवन भर उसकी देखभाल करेंगे।
क्या है मामला
राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के मुलशी तहसील पदाधिकारी राजेंद्र हगवने की बहू वैष्णवी हगवने ने घर में आत्महत्या कर ली थी। 17 मई को बावधन पुलिस थाने में इस मामले में हगवने परिवार के खिलाफ दो करोड़ रुपए दहेज़ के लिए बहू को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में वैष्णवी के पति शशांक हगवने, सास लता हगवने और ननद करिश्मा हगवने को गिरफ्तार किया गया है जबकि ससुर राजेंद्र हगवने और जेठ सुशील हगवने फरार हैं।
Created On :   22 May 2025 9:48 PM IST