- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नागौद रेलवे स्टेशन तक रेल, पटरी...
Satna News: नागौद रेलवे स्टेशन तक रेल, पटरी लेकर पहुंची मालगाड़ी

- नागौद रेलवे स्टेशन तक रेल
- पटरी लेकर पहुंची मालगाड़ी
Satna News: बहुप्रतीक्षित ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन के अंतर्गत सतना-पन्ना रेलखंड के बीच शनिवार को पहली बार मालगाड़ी रेल पटरी लेकर नागौद स्टेशन पहुंची। रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के चीफ इंजीनियर जोन सिंह मीना ने बताया कि बरेठिया से नागौद के बीच 11 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही बरेठिया से नागौद के बीच सीआरएस का निरीक्षण होगा। इसके बाद गाडिय़ों के परिचालन की अनुमति मिलेगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सीआरएस ने सतना-बरेठिया के बीच 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए हरी झंडी दी थी। शनिवार को मालगाड़ी 250 मीटर रेल पटरी लेकर नागौद पहुंची। पुरानी रेल लाइनों को निकालकर नई रेल पटरी डाली जाएगी। मालगाड़ी नागौद पहुंचनेे के बाद स्थानीय लोगों के बीच इसकी दिन भर चर्चा चलती रही। इस दौरान डिप्टी चीफ इंजीनियर सुनील प्रजापति, एडीएन एके पांडेय, ओपन लाइन के एडीएन राजेश पटेल, रेल यातायात टीआई आरके द्विवेदी और एसएसई समेत रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Created On :   17 Aug 2025 2:42 PM IST