- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डिलौरा गोलीकांड का पर्दाफाश, दोस्त...
Satna News: डिलौरा गोलीकांड का पर्दाफाश, दोस्त पर फायरिंग कर विरोधियों को फंसाने का प्लान फेल

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के डिलौरा में दिन-दहाड़े गोलीकांड की घटना पूर्व नियोजित ढंग से विरोधियों को फंसाने के लिए अंजाम दी गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस वारदात का पर्दाफाश कर जिला बदर बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल, कारतूस और 2 बाइक बरामद कर ली है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।
ऐसे हुई थी घटना
सीएसपी डीपी सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार की दोपहर को तकरीबन 1 बजे चंदन पुत्र सुनील द्विवेदी 19 वर्ष, निवासी डिलौरा, अपने दोस्त शिब्बू तिवारी के साथ टिकुरिया टोला गली नम्बर-1 में पैदल जा रहा था, तब दो बाइक में आए चार नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोककर नाम-पता पूछने के बाद एक आरोपी ने पिस्टल तानकर फायर झोंक दिया, मगर निशाना चूक जाने से गोली पीछे खड़ी कार में जा लगी। फायरिंग होते ही दोनों युवक गली में भागने लगे, तब हमलावरों ने पीछा कर दोबारा फायर किया और डिलौरा रोड पर भाग गए। गोलीकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
24 घंटे के अंदर गिरफ्त में आए 4 आरोपी
इस घटना में चंदन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है और वायरल वीडियो का बारीकी से मुआयना करने के अलावा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो घटनाक्रम संदिग्ध लगा। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर डिलौरा तालाब के पास दबिश देते हुए गोलीकांड से जुड़े चार संदिग्धों को पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान विपुल उर्फ तुषार पुत्र रामलाल द्विवेदी 22 वर्ष, निवासी पडऱी-रीवा, हाल टिकुरिया टोला, अंश पुत्र सूरज कुशवाहा 19 वर्ष, निवासी भुंजवा मोहल्ला, रवि उर्फ बड्डा द्विवेदी पुत्र राधाचरण द्विवेदी 18 वर्ष और आर्यन उर्फ कान्हा पुत्र बादल कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी कंधी गली टिकुरिया टोला के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो बाइक जब्त की गई हैं। हिस्ट्रीशीटर आर्यन को जिला बदर किया गया था, मगर वह चोरी-छिपे शहर में लौटकर आपराधिक वारदातों में लिप्त हो गया। उस पर राज्य सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
कांटे से कांटा निकालने का बनाया था प्लान
कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए खुलासा किया कि 5 अक्टूबर को उनके साथी देव पटारिया के चाचा धु्रव पटारिया का विवाद डालीबाबा निवासी विराट बिंद, निलय सिंह, आनंद प्रजापति और आकाश वर्मा से हो गया था, जिनकी पुरानी रंजिश देव के मित्र चंदन द्विवेदी के साथ भी चल रही थी। ऐसे में यदि पहचान छिपाकर चंदन पर जानलेवा हमला किया जाए तो उसका शक पुराने विरोधियों पर ही जाएगा। इस प्लान के तहत आरोपी देव ने सोमवार दोपहर को चंदन की लोकेशन पता कराई और आर्यन उर्फ कान्हा के साथ टिकुरिया टोला गली नम्बर 1 में पहुंचकर उसे मिलने के लिए बुलाया, जबकि विपुल, अंश, रवि और भइया खान दो बाइकों पर नकाब बांधकर पीछे से आए और गाली-गलौज करते हुए आगे बढ़े, करीब पहुंचने पर विपुल ने दो राउंड फायर किया, जिसके बाद सभी फरार हो गए। उनकी इस करतूत का वीडियो पहले से गली में छिपे देव व आर्यन ने मोबाइल पर रिकार्ड कर वायरल कर दिया। इस खुलासे के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपियों देव और भइया की तलाश प्रारंभ कर दी है तो वहीं पिस्टल और गोली उपलब्ध कराने वाले अपराधी के संबंध में भी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
Created On :   8 Oct 2025 1:22 PM IST