- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पिकअप चालक से अड़ीबाजी पर 2 बंदी,...
Satna News: पिकअप चालक से अड़ीबाजी पर 2 बंदी, भेजे गए जेल

- पीड़ित ने रात में ही घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई
- आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर पिटाई कर दी।
Satna News: धारकुंडी पुलिस ने मारपीट और अड़ीबाजी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि एक की तलाश चल रही है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि विष्णु प्रसाद पुत्र बाबूलाल साकेत 30 वर्ष, निवासी अमुवा बीते 30 जुलाई को लोडर वाहन में रीवा के शिवपुरवा से मजदूरों को लेकर गांव लौट रहा था।
इस दौरान विजयपुर चौराहे के पास पहुंचते ही सब्जी खरीदने के लिए उसने गाड़ी रोकी, तभी आरोपी सुंदरम रावत, संतोष रावत और राजाभइया समेत अन्य लोग आ धमके। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर पिटाई कर दी।
पीड़ित ने रात में ही घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई और गुरुवार की सुबह संतोष उर्फ चुक्का रावत पुत्र शारदा उर्फ बग्गड़ कोल 32 वर्ष और राजाभइया पुत्र राजमन बसोर 20 वर्ष, निवासी विजयपुर को पकड़ लिया गया।
दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी सुंदरम पुत्र प्रेमलाल रावत 25 वर्ष, की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Created On :   1 Aug 2025 2:34 PM IST