Satna News: 4 साल से अलग रह रही पत्नी से बेटी को छीन ले गया पति

4 साल से अलग रह रही पत्नी से बेटी को छीन ले गया पति
  • महिला थाना परिसर में हुआ घटनाक्रम, मगर मूकदर्शक बनी रही पुलिस
  • महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी

Satna News: जिला मुख्यालय का एक ऐसा थाना जहां महिला संबंधी अपराधों की प्राथमिकता से सुनवाई होती है, उसी परिसर से एक मां से उसकी बेटी छीन ली गई, मगर पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रही। हताश महिला ने अंतत: अपनी फरियाद पुलिस अधीक्षक से लगाई है। इस शिकायत में ज्योति विश्वकर्मा निवासी मेहुती थाना कोटर, ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से पति और ससुराल वालों को छोडक़र 6 वर्षीय बेटी के साथ अलग रहती है, जबकि बेटे को पति ने जबरन अपने पास रखा है।

उसने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर 14 सितंबर को बयान के लिए बुलाया गया, तब पति राजभान विश्वकर्मा भी आया था। इस दौरान जब वह किसी कागज की फोटोकॉपी कराने में व्यस्त हो गई, तभी महिला थाने के पुलिसकर्मियों की लापरवाही से पति राजभान जबरन बेटी को उठाकर अपने साथ ले गया। यह बात पता चलने पर उसने थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

इनका कहना है

इस मामले में महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने कहा कि पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पूछताछ के लिए दोनों को थाने बुलाया गया था, मगर यहां आने के बाद भी पति-पत्नी आपस में विवाद करने लगे। इसके बाद ही महिला का पति बेटी को लेकर चला गया। उसे शुक्रवार सुबह बच्ची के साथ थाने बुलाया गया है।

Created On :   19 Sept 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story