Satna News: दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में युवक की मौत, महिला समेत 5 घायल

दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में युवक की मौत, महिला समेत 5 घायल
  • नागौद थाना अंतर्गत भिटारी गांव के पास पुलिया के नीचे बाइक गिरने से पंचायत सचिव की मौत हो गई

Satna News: कोठी थाना अंतर्गत मसान बाबा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मिथलेश पुत्र कमल साकेत 34 वर्ष, निवासी रामटेकरी थाना कोलगवां, अपनी मां सरस्वती साकेत 60 वर्ष और बड़े भाई सुखेन्द्र साकेत 40 वर्ष, के साथ गुरुवार दोपहर को बाइक से हिरौंदी में रहने वाली बहन की ससुराल जा रहा था, तकरीबन एक बजे मसान बाबा के पास पहुंचते ही सामने से आई मोटरसाइकिल से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए।

वहीं दूसरी गाड़ी में बैठे अमित पुत्र सुंदरलाल 26 वर्ष, निवासी घूरडांग, थाना कोलगवां, मनोज पुत्र जगदीश वर्मा 20 वर्ष और अमन पुत्र रामप्रकाश वर्मा 19 वर्ष, निवासी कठवरिया, थाना कोठी, को भी गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया। यहा पहुंचने पर मिथलेश को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का इलाज शुरू किया गया है।

पुलिया से मिली बाइक, पंचायत सचिव मृत

नागौद थाना अंतर्गत भिटारी गांव के पास पुलिया के नीचे बाइक गिरने से पंचायत सचिव की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत अमदरी में कार्यरत सचिव महेश प्रसाद बागरी 50 वर्ष, निवासी भिटारी, गुरुवार की दोपहर को बाइक से कहीं जा रहे थे।

इस दौरान गांव में ही पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की खबर लगने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सचिव को बाहर निकाला और आनन-फानन नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया, मगर एसजीएमएच पहुंचने के कुछ देर पश्चात महेश प्रसाद ने दम तोड़ दिया।

Created On :   16 May 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story