- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पाली के हॉस्टल से लापता 8वीं की 5...
Satna News: पाली के हॉस्टल से लापता 8वीं की 5 छात्राएं मैहर में मिलीं

- जन्माष्टमी कार्यक्रम के बाद बिना बताए निकली थीं देवी दर्शन के लिए
- सीसीटीवी कैमरों से उनकी आखिरी लोकेशन रेलवे स्टेशन में मिली
Satna News: उमरिया जिले के एक हॉस्टल से अचानक गायब हुईं 5 छात्राओं को पुलिस ने 20 घंटे के अंदर मैहर नगर में देवीजी क्षेत्र से खोज निकाला, जिन्हें ले जाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना अंतर्गत गजरी इलाके में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास संचालित है, जिसमें काफी छात्राएं रहती हैं।
शनिवार की रात को जन्माष्टमी कार्यक्रम के बाद खाना खाकर सभी छात्राएं अपने-अपने कमरों में चली गईं, लेकिन जब रविवार की सुबह नाश्ते के लिए बुलाया गया तो 8वीं कक्षा की 5 लड़कियां अनुपस्थित पाई गईं। तब हॉस्टल परिसर और कमरों में तलाशी लेने के पश्चात वार्डन ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस को सूचित कर दिया।
शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन
एक साथ 5 छात्राओं के गायब होने से पुलिस के भी हाथ-पाव फूल गए और फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इसी बीच सीसीटीवी कैमरों से उनकी आखिरी लोकेशन रेलवे स्टेशन में मिली, जिस पर खोजबीन आगे बढ़ी तो छात्राओं के मैहर जाने की खबर सामने आ गई।
ऐसे में मैहर पुलिस को सूचित करते हुए देर शाम मंदिर क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया गया, जिन्हें उमरिया की पुलिस टीम आवश्यक पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई।
Created On :   18 Aug 2025 2:48 PM IST