- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर में आग लगाने वाले आरोपियों पर...
Satna News: घर में आग लगाने वाले आरोपियों पर अपराध दर्ज

- गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
- फिलहाल गांव और आसपास के इलाके में पुलिस बल को तैनात रखा गया है
Satna News: ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी में बीते 11 जुलाई को शराब खोरी के दौरान एक दोस्त के द्वारा चाकू मारकर दूसरे दोस्त की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बीते रविवार को गांव में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें शामिल लोगों ने जुलूस के दौरान एक घर में आग लगा दी।
इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिस पर पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद काबू पाया और मकान मालिक की शिकायत पर रविशंकर पटेल, नीलेश पटेल, रामहित पटेल, छोटेलाल पटेल, गौरव मिश्रा, रमाशंकर तिवारी, संजय तिवारी और ज्योति तिवारी समेत दर्जनों अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे बिगौड़ी
गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मैहर कलेक्टर रानी बाटड और एसपी सुधीर अग्रवाल ने सोमवार को बिगौड़ी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। इसी के साथ दलबल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर पीड़ित गृहस्वामी और ग्रामीणजनों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
स्थिति को देखते हुए फिलहाल गांव और आसपास के इलाके में पुलिस बल को तैनात रखा गया है तो वहीं लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है।
Created On :   19 Aug 2025 1:02 PM IST