- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 2 शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती...
Satna News: 2 शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती कराकर गायब हुई मां, एक की मौत

- बच्चे की मौत के बाद दो दिन से अस्पताल प्रबंधन मृत शिशु के परिजन की तलाश कर रहा है।
- परिजन के इंतजार में मृत नवजात का शव दो दिन से जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में रखा है।
Satna News: जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में प्रसव के बाद दो बीमार शिशुओं को भर्ती कराने के बाद उनकी मां १२ दिनों से गायब है। उपचार के दौरान २० जुलाई को दो में से अंचल शुक्ला पिता शेषमणि शुक्ला उम्र १२ दिन, निवासी रामनगर की मौत हो गई।
बच्चे की मौत के बाद दो दिन से अस्पताल प्रबंधन मृत शिशु के परिजन की तलाश कर रहा है। इस मामले में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में पदस्थ डॉ. योगेश मिश्रा ने अस्पताल चौकी को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर परिजन के इंतजार में मृत नवजात का शव दो दिन से जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में रखा है। दूसरा बच्चा अभी भी एसएनसीयू में भर्ती है।
रामनगर से हुए थे रेफर
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रामनगर में महिला के प्रसव के बाद बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर ९ जुलाई को दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बताया गया है कि महिला ने जुड़वा शिशु जन्मे थे।
जन्म देने के बाद शिशुओं के माता-पिता कहां गायब हो गए, इसका पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग को पसीना छूट रहा है। भर्ती के वक्त जो मोबाइल नंबर दिए गए थे, उन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
Created On :   22 July 2025 1:46 PM IST