Satna News: सड़क दुघर्टना में घायल डॉ आर एन सोनी जिंदगी की जंग हारे, 25 दिन बाद जबलपुर में थमीं सांसें

सड़क दुघर्टना में घायल डॉ आर एन सोनी जिंदगी की जंग हारे, 25 दिन बाद जबलपुर में थमीं सांसें
  • सड़क दुघर्टना में घायल डॉ आर एन सोनी जिंदगी की जंग हारे
  • 25 दिन बाद जबलपुर में थमीं सांसें

Satna News: सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हुए सेवानिवृत्त डॉक्टर आर एन सोनी 25 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गए। शनिवार की सुबह जबलपुर के हास्पिटल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि बीते 1 जुलाई की दोपहर को डॉ सोनी पुष्पराज कालोनी स्थित क्लीनिक से स्कूटर पर बैठकर अपने घर मुख्त्यारगंज जा रहे थे,तभी सर्किट हाउस चौक पर पहुंचते ही गौतम ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी १९ जेड ई ३३५८ ने जोरदार ठोकर मार दी थी, जिससे वह उछलकर दूर जा गिरे।इस हादसे में उनके बाएं ह कंधे में फ्रैक्चर के साथ चेस्ट और कान में भी चोट आई थी।डा सोनी का तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें जबलपुर ले गये थे।

Created On :   27 July 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story