- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित...
Satna News: पत्नी को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने का आरोपी गया जेल

- कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया
- बीएनएस की धारा 108 के तहत कायमी कर बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
Satna News: कुछ हजार रुपयों के लिए पत्नी को बुरी तरह प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में नागौद पुलिस ने अपराध दर्ज कर पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि कविता कोल 25 वर्ष, निवासी नईबस्ती-डुडहा, ने 20 अप्रैल की रात को घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
आजाक डीएसपी ने की जांच
यह घटना सामने आते ही पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर केस डायरी आजाक डीएसपी आरपी सिंह को भेज दी, जिन्होंने विवेचना आगे बढ़ाई तो पता चला कि महिला का पति ज्ञानू उर्फ जानू कोल पुत्र लाला कोल 27 वर्ष, बाहर मजदूरी करने गया था, जहां से लगभग 5 महीने में उसने 25 हजार रुपए पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा कराए।
छुट्टी पर घर आते ही युवक ने पैसों का हिसाब मांगा, तो कविता ने कुछ रकम मायके वालों को देने की बात कही। इस बात से आरोपी भडक़ गया और गाली-गलौज, मारपीट कर रिश्ता तोड़ लेने की धमकी देने लगा। इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जान दे दी।
तब की गई कायमी
जांच-पड़ताल में सामने आए तथ्यों के आधार पर बीएनएस की धारा 108 के तहत कायमी कर बुधवार सुबह आरोपी ज्ञानू कोल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि मृतिका पहले पति को छोडक़र ज्ञानू के साथ रहने लगी थी, जिससे चार और डेढ़ साल की दो बेटियां हैं।
Created On :   22 May 2025 2:04 PM IST