Satna News: सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में लोकसेवा केन्द्र का ताला तोडक़र चोरी

सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में लोकसेवा केन्द्र का ताला तोडक़र चोरी
  • घटनास्थल से लेकर नगर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
  • सामान ले जाने के लिए किसी फोर-व्हीलर का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही है।

Satna News: सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में संचालित लोकसेवा केन्द्र का ताला तोडक़र चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने तहसील परिसर में संचालित लोकसेवा केन्द्र का ताला तोडक़र लैपटॉप, चार्जर, आयरिश मशीन, फिंगर डिवाइस, प्रिंटर, यूपीएस, सीपीयू, मॉनीटर, इनर्वटर, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर समेत हजारों का सामान पार कर दिया।

तब मिली खबर

वारदात की अगली सुबह जब केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी भूपेन्द्र सिंह बघेल काम पर पहुंचा, तब चोरी की बात पता चली, लिहाजा उसने वरिष्ठ अधिकारी प्रभात त्रिपाठी को फोन पर जानकारी दी। तब वह मौके पर पहुंचे और चोरी गए सामान की जानकारी जुटाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस वारदात में एक से ज्यादा अपराधियों के शामिल होने और सामान ले जाने के लिए किसी फोर-व्हीलर का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर नगर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   21 May 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story