- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हत्या की कोशिश का आरोपी पहुंचा...
Satna News: हत्या की कोशिश का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

By - Bhaskar Hindi |3 May 2025 1:09 PM IST
- लगभग डेढ़ महीने तक अलग-अलग जगह फरारी काटने के बाद अंतत: 1 मई को आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया
- पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की
Satna News: कोटर पुलिस ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दयाराम पुत्र पुत्र मोहन आदिवासी 45 वर्ष, ने बीते 15 मार्च को अपने ही भाई राजेश आदिवासी पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसकी पत्नी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी।
लेकिन आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। लगभग डेढ़ महीने तक अलग-अलग जगह फरारी काटने के बाद अंतत: 1 मई को आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिस पर पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की और घटना में प्रयुक्त औजार जब्त करते हुए शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
Created On :   3 May 2025 1:09 PM IST
Next Story