Satna News: जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
  • कोरम के अभाव में नहीं आई वोटिंग की नौबत
  • जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाए जाने की नौबत ही नहीं आई।

Satna News: जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू के विरुद्ध कांग्रेस समर्थित सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस अंतत: गुरुवार को आवश्यक कोरम के अभाव में खारिज हो गया। इतना ही नहीं कोरम के अभाव में संबंधित अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाया गया सम्मिलन भी पीठासीन अधिकारी द्वारा एक निश्चित अंतराल के उपरांत स्थगित कर दिया गया।

लिहाजा जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाए जाने की नौबत ही नहीं आई। दरअसल कांग्रेस समर्थित 15 जनपद सदस्यों द्वारा जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को गत 24 जुलाई को संयुक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपा गया था।

संबंधित प्रस्ताव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के संबंध में कलेक्टर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान का सम्मिलन गुरुवार (7 अगस्त) को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एसडीएम सिटी सतना राहुल सिलाडिया पीठासीन अधिकारी के बतौर जबकि रामपुर बाघेलान के एसडीएम आरएन खरे एवं जनपद सीईओ राहुल पांडेय सहयोगी अधिकारी के बतौर उपस्थित रहे।

25 में से अनुपस्थित रहे 14 सदस्य

रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत में अध्यक्ष सहित कुल 25 सदस्य हैं, लेकिन सम्मिलन में शामिल होने अध्यक्ष सहित भाजपा समर्थित 12 और कांग्रेस समर्थित 2 सहित 14 सदस्यों ने सम्मिलन से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा अविश्वास प्रस्ताव का संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में मांग करने में शामिल रहे कांग्रेस के 11 अन्य गैर भाजपाई जनपद सदस्य सम्मिलन में शामिल होने के लिए जनपद मुख्यालय पहुंचे थे, जिन्होंने वोटिंग किए जाने से इंकार कर दिया।

जिसके चलते विहित प्रावधान के तहत पीठासीन अधिकारी द्वारा जनपद अध्यक्ष के खिलाफ संबंधित सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। बताया गया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए कुल कोरम के अनुसार 17 सदस्यों की सम्मिलन में उपस्थिति आवश्यक थी।

कामयाब रही विधायक की रणनीति

राजनीतिक मामलों के जानकारों की मानें तो अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास के प्रस्ताव की नाकामी

रामपुर बघेलान के विधायक विक्रम सिंह विक्की की रणनीतिक कामयाबी मानी जा रही है। 14 सदस्यों की गैरहाजिरी से साफ है कि विधासभा सत्र के दौरान भोपाल में रहते हुए भी विधायक की यहां समूचे राजनीतिक घटनाक्रम पर पैनी नजर थी। उल्लेखनीय है, मौजूदा अध्यक्ष को बीजेपी विधायक का समर्थन प्राप्त है।

इनका कहना है

कोरम का अभाव होने के चलते जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है।

राहुल सिलाडिया, पीठासीन अधिकारी

हमनें कभी भी दलगत भावना से काम नहीं किया। आगे भी सभी सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्रीय विकास के लिए काम करने के प्रति वचनबद्ध हैं।

रावेंद्र सिंह छोटू, जनपद अध्यक्ष

Created On :   8 Aug 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story