Satna News: लिफ्ट देने के बहाने चैन छीनने का आरोपी गिरफ्तार

लिफ्ट देने के बहाने चैन छीनने का आरोपी गिरफ्तार
  • वारदात की शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई
  • आरोपी सिद्धार्थ पुत्र रामनिवास तिवारी 22 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया।

Satna News: सिंहपुर पुलिस ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने महिला की चैन छीनकर भागे आरोपी को पकड़ लिया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विगत 10 मार्च को एक महिला खेरूआ सरकार गई थी, जहां से वापस आने के लिए कोई वाहन का इंतजार कर रही थी।

तभी शाम लगभग 4 बजे बाइक सवार युवक आया और गांव तक छोड़ने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन पडऱौत राइस मिल के पास पहुंचते ही युवक ने बाथरूम के बहाने गाड़ी रोक दी।

इस दौरान जब महिला दूसरी तरफ देखने लगी तो आरोपी ने पीछे से झपट्टा मारकर चैन छीन लिया और बाइक लेकर भाग गया। इस वारदात की शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई और मुखबिर की सूचना पर 2 अप्रैल को नागौद के मझगवां गांव में दबिश देते हुए आरोपी सिद्धार्थ पुत्र रामनिवास तिवारी 22 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया।

Created On :   3 April 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story