- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तराई में उतरी पुलिस, यूपी से लगते...
Satna News: तराई में उतरी पुलिस, यूपी से लगते बॉर्डर पर की सर्चिंग

- तेंदूपत्ता सीजन में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने बढ़ाई सक्रियता
- कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की समझाइश दी।
- बरौंधा पुलिस की टीम ने पन्ना और बांदा से लगने वाले बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी है।
Satna News: तेंदूपत्ता की तुड़ाई का सीजन शुरू होने के साथ ही तराई में संदिग्ध बदमाशों के सक्रिय होने की खबरें भी सामने आने लगी हैं, जिसको देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई है। सिंहपुर से लेकर धारकुंडी तक लगातार सर्चिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है, तो वहीं पड़ोसी जिले पन्ना समेत यूपी के बांदा और चित्रकूट जिलों की पुलिस भी तराई में कदमताल कर रही है।
इसी सिलसिले में मंगलवार को मझगवां पुलिस की टीम ने सेहानाला से लेकर गौहानी, तुर्रा, पछीत और यूपी के बॉर्डर से लगते संवेदनशील क्षेत्रों में सर्चिंग कर ग्रामीणों, चरवाहों, लकड़हारों व तेंदूपत्ता श्रमिकों से संवाद किया, उन्हें जरूरी फोन नंबर उपलब्ध कराए और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की समझाइश दी।
इन इलाकों में भी निगरानी
बरौंधा पुलिस की टीम ने पन्ना और बांदा से लगने वाले बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी है। टीआई अभिनव सिंह अपनी टीम के साथ निरंतर फील्ड पर सक्रिय हैं। मंगलवार रात को उनकी टीम ने वीरगढ़ समेत आसपास के बड़े इलाके में सर्चिंग कर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों से संवाद भी किया गया।
वहीं धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने अपनी टीम को लेकर बांका, पिपरावन, हर्दी समेत आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कर वर्तमान स्थितियों का मुआयना किया। तेंदूपत्ता श्रमिकों, कर्मचारियों, ग्रामीणों और चरवाहों से रूबरू होकर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।
Created On :   21 May 2025 6:44 PM IST