Satna News: गंगा नदी में डूबा सतना का एक छात्र वाराणसी के जैन घाट पर हुआ हादसा

गंगा नदी में डूबा सतना का एक छात्र वाराणसी के जैन घाट पर हुआ हादसा
जल पुलिस के जवान एनडीआरएफ के साथ फौरन मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की खोजबीन के बाद छात्र को बाहर निकाल लिया।

Satna News: यूपी के वाराणसी में सतना जिले का छात्र गंगा नदी में नहाते समय डूब गया, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रताप सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह 20 वर्ष निवासी सिजहटा थाना, रामपुर बाघेलान, बीटेक की पढ़ाई नोएडा की यूनिवर्सिटी से करने के साथ वर्तमान समय पर वाराणसी में ही शीतला मंदिर के पास रामनगर में रहता था।

17 मई को कुछ दोस्तों के साथ वह गंगा स्नान के लिए जैन घाट पर पहुंच गया, जहां गहराई काफी ज्यादा थी। पानी में उतरने के कुछ देर बाद ही ओमप्रताप डूब गया। यह देखकर साथियों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचित किया, जिस पर जल पुलिस के जवान एनडीआरएफ के साथ फौरन मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की खोजबीन के बाद छात्र को बाहर निकाल लिया। मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत हैं मृतक के पिता

छात्र ओमप्रताप के पिता अशोक सिंह एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हाल ही में उनका तबादला वाराणसी से मिर्जापुर के लिए किया गया है। छात्र की मौत की खबर लगने पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। ऐसे में भेलूपुर थाना पुलिस ने कलेक्टर को पत्र भेजकर जल्द से जल्द शव परीक्षण कराने का आग्रह किया, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Created On :   19 May 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story