- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने...
Satna News: थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने का मामला

- तीन दिन बाद भी पुलिस की 12 टीमें आरोपी को पकडऩे में नाकाम
- डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मेडिकल टीम को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
Satna News: जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग (36) को गोली मारकर फरार हुए आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू पुत्र विवेक शर्मा (20), निवासी मेहुती, की तलाश तीसरे दिन भी बेनतीजा रही। पुलिस की दर्जनभर टीमें दर-दर की खाक छानती रहीं, लेकिन आरोपी तो दूर उसकी कोई खबर तक नहीं मिली। इन टीमों में 2 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और आधा दर्जन अनुभवी थाना प्रभारियों के समेत कई जांबाज पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं, पर सबके सब असफल साबित हो रहे हैं।
यह तब है जब पीड़ित कोई और नहीं विभाग का ही एक कर्मचारी है। रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत की तरफ से गिरफ्तारी के लिए घोषित 30 हजार का इनामी और डीआईजी राजेश सिंह का जैतवारा दौरा भी सर्च ऑपरेशन को नतीजे तक नहीं पहुंचा पाया।
पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी अच्छू शर्मा से परिजन, रिश्तेदार और तमाम ग्रामीण प्रताडि़त रहे हैं, कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है, फिर आखिर वह किस बिल में जा छिपा, जहां तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है।
डिप्टी सीएम ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
गुरुवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मेडिकल टीम को समुचित उपचार के निर्देश दिए। उनके साथ आईजी और रीवा एसपी भी रहे। गौरतलब है कि 28 अप्रैल की रात को तकरीबन साढ़े 12 बजे आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा ने जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी और फरार हो गया।
पीड़ित पुलिसकर्मी को घटना के तुरंत बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एसजीएमएच भेजा गया। इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए प्रिंस को रीवा में ही प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वारदात के अगले दिन थाना प्रभारी विजय सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया, मगर अघोषित रूप से अब भी वह आरोपी की तलाश में लगी टीम के साथ काम कर रहे हैं। उनकी जगह किसी दूसरे अधिकारी को थाने की कमान भी नहीं सौंपी गई है।
Created On :   2 May 2025 1:17 PM IST