- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 10 माह में पुलिस की साइबर टीम ने...
Satna News: 10 माह में पुलिस की साइबर टीम ने खोज निकाले 35.25 लाख के फोन

- 255 मोबाइल धारकों के चेहरों पर लौटी खुशियां
- साइबर टीम लगातार नजर रखने के साथ अपना फोन खोने वाले पीडि़तों के सतत संपर्क में रहती है।
- फोन वापस पाने वाले लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस की सजगता की खुलकर तारीफ की।
Satna News: जिला पुलिस की साइबर यूनिट ने अथक प्रयासों के बाद बीते 10 माह के दौरान गुम हुए 35 लाख 25 हजार कीमत के 255 मोबाइल फोन खोज निकाले, जिनको 6 अगस्त की सुबह पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के माध्यम से उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। एसपी ने बताया कि सीआईआर पोर्टल में दर्ज होने वाली शिकायतों पर साइबर टीम लगातार नजर रखने के साथ अपना फोन खोने वाले पीडि़तों के सतत संपर्क में रहती है।
जिससे संबंधित फोन पर कोई भी अनुचित गतिविधि होते ही सक्रिय होकर लोकन पुलिस की मदद से मोबाइल को ट्रेस कर बरामद कर लिया जाता है। साइबर टीम के द्वारा बरामद फोन सतना-रीवा के अलावा मैहर, पन्ना, चित्रकूट, भिंड, दतिया, झांसी, उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों, बैंगलोर और गुजरात से रिकवर किए गए हैं। इस मौके पर अपने फोन वापस पाने वाले लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस की सजगता की खुलकर तारीफ की।
इनकी रही अहम भूमिका
255 फोन खोज निकालने में साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी, असलेन्द्र सिंह चंदेल, विपेन्द्र मिश्रा, आरक्षक राहुल पटेल और मुकेश अवासे ने अहम भूमिका निभाई।
सीआईआर पोर्टल से जगी उम्मीद
इस मौके पर आम लोगों को यह संदेश दिया गया कि फोन गुमने या चोरी होने की स्थिति में सीआईआर पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज कराते हुए मोबाइल को ब्लॉक कर दें, जिससे कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और दूसरा सिम कार्ड लगाने पर पुलिस को इसकी सूचना मिल जाएगी।
Created On :   7 Aug 2025 1:54 PM IST